PM Modi Bikaner Visit: पीएम मोदी करेंगे बीकानेर-बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ, जानें कहां-कहां होंगे ठहराव

 PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार सार्वजनिक सभा करेंगे संबोधित, देशनोक रेलवे स्टेशन सहित 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से आमजन से रूबरू होंगे। गुरुवार को वे राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक पहुंचेंगे, जहां वे करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और अमृत भारत योजना के तहत विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन समेत देश के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इन 103 स्टेशनों में राजस्थान के 8 प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल हैं—फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़ और मंडावर-महुआ रोड।

बीकानेर-बांद्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी देशनोक से नई बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह ट्रेन सेवा 22 मई से शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 04707 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, सुबह 10:30 बजे देशनोक से चलकर 11:15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

बीकानेर से यह ट्रेन 12:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:

देशनोक, नोखा, नागौर, मेडतारोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाणा, साबरमती, नडियाद, आनंद जंक्शन, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली।

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 16 थर्ड एसी इकोनॉमी और 2 पॉवरकार शामिल हैं।

देशनोक स्टेशन की वास्तुकला बनेगी आकर्षण का केंद्र

नवीन देशनोक रेलवे स्टेशन में मंदिर शैली की वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ डिजाइन को अपनाया गया है, जिससे स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा।

पलाना गांव में करेंगे जनसभा

पीएम मोदी देशनोक कार्यक्रम के बाद पलाना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह बीकानेर दौरा करीब 3 घंटे 25 मिनट का होगा। गौरतलब है कि इससे पहले पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक के अगले ही दिन पीएम मोदी ने चूरू में एक अहम जनसभा की थी, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तरपर मजबूत संदेश दिया था। 

और नया पुराने